
गगन महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में गभाना के मोरहेना स्थित गगन महाविद्यालय में विद्यार्थियों को समारोह में स्मार्टफोन वितरण किए। चेयरमैन कुंवर अभिमंयु राज सिंह, पवन शर्मा प्रभारी आगरा शिक्षक खंड वित्तविहीन शिक्षक महासभा व प्रबंधक सुरेश चंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण किए। स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों चेहर खुशी से खिल उठे।
चेयरमैन कुंवर अभिमंयु राज सिंह ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अहम है। विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संकल्पित हैं। डायरेक्टर सचिन शर्मा ने बताया कि 286 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए गए है। इस मौके पर गगन शर्मा, आयुष गौतम, मदनलाल सिंह, तुषार शर्मा, सुजाता सिंह, उमा कश्यप, राजकुमारी, सोनू बघेल, शिवम सिंह, रघुराज सिंह, विनोद सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, विजेंद्र सिंह, रामा शर्मा आदि मौजूद रहे।