3.20 lakh withdrawn from account by giving false promise of PM housing


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। पीएम आवास का झांसा देकर साइबर जालसाज ने उल्दन के सिजारा गांव निवासी सबसुख सिंह के खाते से 3.20 लाख रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने साइबर थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना उल्दन के सिजारा गांव निवासी सब सुख सिंह प्राइवेट काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले माह उनके मोबाइल पर पीएम आवास को लेकर मैसेज आया। इसके साथ एपीके फाइल का लिंक था। लिंक खोलने की कोशिश की, लेकिन लिंक नहीं खुला। तीन दिन बाद उनके मोबाइल पर 1.20 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। करीब 2:46 मिनट बाद दूसरा मैसेज आ गया। इसमें खाते से 2 लाख रुपये निकालने की बात लिखी थी। दोनों मैसेज देखने के बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बैंक को सूचना दी। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे। साइबर पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *