उरई। जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाता सूची की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अब तक की गई जांच में कुल 31,328 मतदाता मृत पाए गए हैं। तीनों विधानसभाओं में उरई क्षेत्र में सबसे अधिक मृत मतदाताओं की संख्या दर्ज हुई है। अधिकारियों के अनुसार पुनरीक्षण कार्य अभी जारी है, ऐसे में आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
जिले में 1,477 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाता सूची को शुद्ध करने में जुटे हैं। ये बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की वास्तविक स्थिति की पुष्टि कर रहे हैं। इसी व्यापक जांच के दौरान मृतक मतदाताओं का इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है। इसमें उरई विधानसभा क्षेत्र में 11,593 मृत मतदाता मिले हैं। कालपी में यह संख्या सबसे कम रही है। यहां 8,514 मतदाता मृत मिले हैं। यह आंकड़ा अब आने वाली संशोधित सूची से घट जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाकर अद्यतन मतदाता सूची जारी की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाने के लिए अभियान तेजी से चल रहा है।
विधानसभा वार मृतक मतदाताओं की स्थिति
उरई विधानसभा : 11,593
माधौगढ़ विधानसभा : 11,221
कालपी विधानसभा : 8,514
———————-
16 प्रतिशत वोट कम, अब छूटे मतदाताओं की खोज
कोंच। एसआईआर के अंतर्गत गणना-प्रपत्र भरकर जमा कराने के बाद सभी बूथों की फीडिंग पूरी कर ली गई है। इस बार करीब 16 प्रतिशत मतदाता कम हुए हैं। इनमें मृत, डुप्लीकेट और शिफ्टेड वोटरों की संख्या अधिक है। कई परिवार रोजगार के चलते बाहर रहने से सूची में अपडेट नहीं हो सके और उनके नाम हट गए।
नायब तहसीलदार रोहन पंथ ने बताया कि बीएलओ को विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि छूटे हुए मतदाताओं को खोजकर फॉर्म भरवाए जाएं। तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि हस्ताक्षर न करने वालों सहित कुल 15.64 प्रतिशत मतदाता कम हुए हैं। 2,30,661 मतदाताओं के सापेक्ष 1,94,586 गणना प्रपत्र ऑनलाइन किए गए हैं। (संवाद)
कई बीएलओ का कार्य पूरा, अंतिम तिथि में दो दिन शेष
अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही बीएलओ तेजी से फॉर्म जमा कराने में जुटे हैं। मोहल्ला गणेशजी (भाग संख्या 13) के बीएलओ राघवेंद्र ने बताया कि उनके पास आए 783 फॉर्म में से लगभग सभी भरवाकर पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिन मतदाताओं के गांव व नगर दोनों जगह वोट बने थे, उन्हें अब एक ही स्थान पर शिफ्ट किया गया है। मोहल्ला चिमन दुबे (भाग संख्या 24) के बीएलओ मुकुल मुदगल के पास 1245 प्रपत्र थे। इनमें से 1030 का कार्य पूरा हो चुका है। शेष में मृत , विवाहित बेटियों और अन्य संशोधन वाले फॉर्म शामिल हैं।
विशेष कार्यक्रम में बीएलओ को सम्मानित, 90 फीसदी कार्य पूरा
आटा। कस्बा स्थित मां हॉस्पिटल में मंगलवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सभी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। आटा क्षेत्र के चारों बूथों के बीएलओ राकेश प्रजापति, शशि देवी, रजनी और दीक्षा ने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत फॉर्म भर लिए गए हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिपं अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एसआईआर फॉर्मों के निपटान में तेजी लाई जाए, ताकि समयसीमा के भीतर सूची संशोधन पूरा हो सके। (संवाद)
