उरई। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी, बीएमटी इंटर कॉलेज आटा, जालौन बालिका इंटर कॉलेज आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि पुलिस बल की सतर्कता एवं अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पहली पाली में 1847 ने परीक्षा दी और 3241 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं, दूसरी पाली में 1826 उपस्थित रहे और 3262 ने परीक्षा छोड़ दी।

पहली पाली में राजकीय इंटर कॉलेज में 384 परीक्षार्थियों में 141 ने परीक्षा दी और 243 गैरहाजिर रहे। जीजीआईसी में 384 में 139 ने परीक्षा दी, 245 गैरहाजिर रहे। सर्वोदय इंटर कॉलेज में 384 में 150 ने परीक्षा दी और 234 गैरहाजिर रहे। डीएवी इंटर कॉलेज में 384 में 143 ने परीक्षा दी और 241 अनुपस्थित रहे। डीवी कॉलेज में 384 में 131 ने परीक्षा दी और 253 गैरहाजिर रहे। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 384 में 155 ने परीक्षा दी और 229 ने परीक्षा छोड़ दी। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 384 में 131 ने परीक्षा दी और 253 नदारद रहे। आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में 174 ने परीक्षा दी और 306 गैरहाजिर रहे। छत्रसाल इंटर कॉलेज में 384 में 133 ने परीक्षा दी और 251 गैरहाजिर रहे। जालौन बालिका इंटर कॉलेज में 384 में 129 ने परीक्षा दी और 255 गैरहाजिर रहे। बीएमटी इंटर कॉलेज आटा में 384 में 141 ने परीक्षा दी और 243 गैरहाजिर रहे। गांधी इंटर कॉलेज में 384 में 141 ने परीक्षा दी और 243 गैरहाजिर रहे। गांधी महाविद्यालय में 384 में 139 ने परीक्षा दी और 245 नदारद रहे।

इसी तरह दूसरी पाली में राजकीय इंटर कॉलेज में पहली पाली में 139 ने परीक्षा दी और 245 गैरहाजिर रहे। जीजीआईसी में 136 ने परीक्षा दी, 248 गैरहाजिर रहे। सर्वोदय इंटर कॉलेज में 150 ने परीक्षा दी और 234 गैरहाजिर रहे। डीएवी इंटर कॉलेज में 142 ने परीक्षा दी और 242 गैरहाजिर रहे। डीवी कॉलेज में 130 ने परीक्षा दी और 254 गैरहाजिर रहे। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 152 ने परीक्षा दी और 232 गैरहाजिर रहे। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 127 ने परीक्षा दी और 257 गैरहाजिर रहे। आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में 174 ने परीक्षा दी और 306 गैरहाजिर रहे। छत्रसाल इंटर कॉलेज में 131 ने परीक्षा दी और 253 गैरहाजिर रहे। जालौन बालिका इंटर कॉलेज में 129 ने परीक्षा दी और 255 गैरहाजिर रहे। बीएमटी इंटर कॉलेज आटा में 141 ने परीक्षा दी और 243 गैरहाजिर रहे। गांधी इंटर कॉलेज में 137 ने परीक्षा दी और 243 गैरहाजिर रहे। गांधी महाविद्यालय में 138 ने परीक्षा दी और 246 गैरहाजिर रहे।

कड़ी जांच के बाद ही केंद्र पर दिया गया प्रवेश

आटा। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित बीएमटी इंटर कॉलेज में परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। केंद्र पर हर अभ्यर्थी की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। डीएम व एसपी भी केंद्र पर पहुंचे और सीसीटीवी के जरिए परीक्षाओं की जायजा लिया।

अभ्यर्थियों की बातचीत

फोटो-16-अमित कुमार (कानपुर)

बीएमटी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे कानपुर के अमित कुमार ने बताया कि केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था भी ठीक थी। सामान्य अध्ययन के कठिन आए थे। वहीं करंट अफेयर्स और संविधान से अच्छे सवाल आए। समय थोड़ा कम मिला। उम्मीद है कटऑफ के आस-पास रहूंगा।

फोटो-17-आशीष।

कानपुर के आशीष कुमार बीएमटी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे। बताया कि पेपर थोड़ा कठिन लगा। गणित और रिजनिंग में भी समय ज्यादा लगा। कई सवालों के उत्तर पर अंत तक संशय रहा,अब तो बस परिणाम का इंतजार है, अगली बार और बेहतर तैयारी करूंगा।

फोटो-18-अनमोल कुमार। संवाद

कानपुर से आए अनमोल कुमार ने बताया कि आने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। यदि ठीक से तैयारी की होगी तो पेपर बिल्कुल भी कठिन नहीं था। सवालों को पूछने का तरीका जरूर थोड़ा अलग था, लेकिन पेपर सही गया है।

फोटो-19-चंद्रकिशोर। संवाद

कानुपर से आए चंद्रकिशोर ने बताया कि रात में ट्रेन से आए थे। जालौन बालिका इंटर कॉलेज के सेंटर तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई। पेपर में सवालों को घुमाकर पूछा गया था। बहुत ज्यादा कठिन तो नहीं था लेकिन सरल भी नहीं था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *