संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 3306 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसमें बेसिक के 1048 शिक्षकों को भी नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलें में 67 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिनमें हाईस्कूल के 24489 और इंटरमीडिएट के 22044 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए छह सचल दलों का गठन किया गया है। परीक्षा के लिए 67 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक भी नियुक्त किए गए हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों पर 3306 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें बेसिक शिक्षा के 1048 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र वितरित किए जा रहे हैं।
15 फरवरी से आने शुरू होंगे प्रश्नपत्र
बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होनी हैं। परीक्षाओं के प्रश्नपत्र 15 फरवरी से जिले में आना शुरू हो जाएंगे। बता दें कि परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिकाएं पहले ही भेजी जा चुकी हैं। जिन्हें परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जा चुका है।
परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र वितरित किए जा रहे हैं। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। – राजेश कुमार सिंह, डीआईओएस
