सरकारी कॉलेजों में कानूनी शिक्षा के प्रति छात्रों का काफी रुझान देखने को मिल रहा है। आगरा कॉलेज में विधि पाठ्यक्रम (एलएलबी, बीए एलएलबी और एलएलएम) की 660 सीटों के लिए करीब 3400 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सोमवार तक यह संख्या 3321 थी। चूंकि, मंगलवार को भी अंतिम तिथि थी ऐसे में यह कॉलेज विभाग के अनुसार यह संख्या करीब 3400 के पास पहुंचने की उम्मीद है। मंडल में केवल दो ही सरकारी कॉलेज हैं जहां विधि परीक्षाएं संचालित हैं, जिनमें एक आगरा कॉलेज और दूसरा बीएसए कॉलेज मथुरा है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया से लगभग एक माह पूर्व प्रवेश प्रक्रिया की अनुमति मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने रिकॉर्ड समय में एडमिशन प्रक्रिया पूरी की। मंगलवार को वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि थी। इस क्रम में विधि पाठ्यक्रम में भी प्रवेश प्रक्रिया की आखिरी डेट रही। ऐसे में बड़ी संख्या में छात्रों ने अंतिम दिन भी आवेदन किया। विभागाध्यक्ष प्रो. डीसी मिश्रा ने बताया कि यह पाठ्यक्रम छात्रों के बीच हमेशा लोकप्रिय रहा है। साथ ही आगरा में यह एकमात्र सरकारी कॉलेज है जहां विधि की पढ़ाई होती है, इसलिए डिमांड स्वाभाविक रूप से अधिक रहती है। यह न केवल कानूनी शिक्षा के प्रति रुझान को दर्शाती है, बल्कि कॉलेज की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को भी मजबूत बनाती है। प्रवेश प्रक्रिया के बाद अब कॉलेज आगामी सत्र की तैयारियों में जुट गया है। जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

कॉलेज विभाग के अनुसार पाठ्यक्रम के जो शुल्क हैं इसमें संशोधन होता है। पिछले वर्ष के जो परीक्षा शुल्क रहे उनके फीस के आंकड़ें कुछ इस प्रकार हैं-

-बीए एलएलएबी- 16,400 ,प्रति साल

-एलएलबी- छात्र- लगभग 4000, छात्रा- 3820 ,प्रति साल

-एलएलएम- 4700 रुपये, प्रति साल

किस पाठ्यक्रम में कितनी सीट (विभाग अनुसार)

बीएलएलबी- 300 सीट

एलएलबी- 300 सीट

एलएलएम- 60 सीट

प्रत्येक पाठ्यक्रम के पंजीकरण आंकड़ें (सोमवार तक)

बीएलएलबी- 684

एलएलबी- 2135

एलएलएम- 502

 प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि इस वर्ष प्रयास करेंगे कि बीए एलएलबी और एलएलबी के छात्रों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करें। जिससे पारदर्शिता भी रहे और छात्र पूरी तैयारी से आएं। मेरिट लिस्ट के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *