
बांकेबिहारी मंदिर।
विस्तार
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के खाते मथुरा-वृंदावन की 12 बैंक शाखाओं में हैं, जिनमें लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये जमा हैं। सबसे ज्यादा धनराशि भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक में है। इन बैंकों में धनराशि मल्टी ऑप्शनल डिपॉजिट (एमओडी) में जमा है, जिसकी ब्याज दर कम है। उसकी जगह अब इस राशि को फिक्स डिपाॅजिट(एफडी) में कन्वर्ट किया जाएगा।
