{“_id”:”67197365a2938a50f004a234″,”slug”:”36-patients-of-fever-were-examined-dengue-was-confirmed-in-three-jhansi-news-c-11-jhs1002-419595-2024-10-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बुखार के 36 रोगियों की हुई जांच, तीन में डेंगू की पुष्टि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। डेंगू के रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है और नगर निगम लगातार फॉगिंग का दावा कर रहा है। बुधवार को बुखार के 36 रोगियों की जांच हुई जिनमें से तीन में डेंगू की पुष्टि हुई। मेडिकल कॉलेज में बुखार के रोगियों का आना बदस्तूर जारी है। तेज बुखार के रोगियों को चिंताजनक हालात में होने पर भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। बताते हैं कि बुधवार को हुई जांच में तीन रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। ब्यूरो