संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी

Updated Mon, 06 May 2024 03:49 AM IST

– 7.78 लाख लोगों ने की आरक्षित टिकट पर यात्रा, 30 लाख ने जनरल कोच में पूरा किया फसर

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। रेलवे ने इस साल रेल यात्रा करने वालों से रिकॉर्ड कमाई की है। अकेले अप्रैल माह में ही झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से 37.80 लाख यात्रियों ने आरक्षित और अनारक्षित टिकटों पर यात्रा की। 30 दिन में मंडल को 74 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जो पिछले साल की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक रहा।

गर्मी में स्कूलों की छुट्टी पर घूमने और शादी जैसे आयोजनों में जाने के लिए ट्रेन का सफर करने निकले यात्रियों ने रेलवे के खजाने को भर दिया। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने भी डेढ़ दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। अप्रैल माह में ट्रेनों में वेटिंग रही। अप्रैल में आरक्षित टिकट पर लगभग 120 ट्रेनों में 7.78 लाख यात्रियों ने टिकट बुक कराए। इससे झांसी रेल मंडल को 50 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। वहीं, जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों की संख्या आरक्षित टिकट वाले यात्रियों से तीन गुना अधिक रही। अप्रैल में 30 लाख लोगों ने जनरल टिकट पर यात्रा की, जिनसे रेलवे को 24 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में मिले। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि अप्रैल में मंडल ने 37.78 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के साथ ही यात्री सुविधा का भी ध्यान रखते हुए 74 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त किए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *