
{“_id”:”6939e259ef0c0ba94305fd90″,”slug”:”393-students-got-the-benefit-of-branch-change-lucknow-news-c-13-lko1025-1511308-2025-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 393 छात्रों को मिला ब्रांच परिवर्तन का लाभ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। एकेटीयू ने बीटेक दूसरे वर्ष तीसरे सेमेस्टर के 393 छात्रों को ब्रांच परिवर्तन का लाभ दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया है कि नियमानुसार योग्य छात्रों को यह लाभ दिया गया है। उन्होंने संस्थानवार छात्रों की सूची जारी करते हुए कॉलेजों को इसके अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उधर एकेटीयू की ओर से प्रवेश न लेने वाले छात्रों की फीस वापस की प्रक्रिया चल रही है। विवि प्रशासन ने 19 नवंबर व आठ दिसंबर को रिफंड का पैसा भेजा था, लेकिन 33 कॉलेजों के छात्रों का भुगतान असफल हो गया। वित्त अधिकारी ने संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य व निदेशक को पत्र भेजकर कहा कि वे अपने बैंक खाते का विवरण अपडेट करें।