{“_id”:”676868266f70d4717a0cd285″,”slug”:”3962-candidates-appeared-for-the-divisional-talent-search-examination-in-the-district-shravasti-news-c-104-1-srv1004-108448-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: जिले में 3,962 परीक्षार्थियों ने दी मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लव विद्यापीठ में आयोजित मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रतिभाग करते बच्चे।
श्रावस्ती। जिले में दो केंद्रों पर रविवार को मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 3,962 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 315 नदारद रहे। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को गोंडा में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। पटना खरगौरा स्थित लव विद्यापीठ में सीनियर, मिडिल व जूनियर वर्ग के 2,681 परीक्षार्थियों में से 257 अनुपस्थित रहे। वहीं, इकौना के स्वामी विवेकानंद इंटर काॅलेज में जूनियर, मिडिल व सीनियर वर्ग के 1,339 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1,281 शामिल रहे। जबकि 58 परीक्षार्थी नदारद रहे।
परीक्षा प्रभारी कुलभूषण शरण सिंह ने बताया कि परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को गोंडा जिले के नंदिनी नगर महाविद्यालय में आठ जनवरी को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक रमन सिंह, प्रधानाचार्य अनुराग पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।