– 15 नवंबर से 26 जनवरी के बीच निकली संकल्प यात्रा में चिह्नित हुए छूटे लाभार्थी
तुहिन शर्मा
फतेहपुर। जिले में 4.67 लाख ग्रामीण विकास योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान छूटे लाभार्थियों को चिह्नित किया गया। योजनाओं को संचालित करने वाले संबंधित विभाग हर साल शत-प्रतिशत जरूरतमंदों को योजना का लाभ देने का दावा करते हैं। अब छूटे लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने की कवायद की जा रही है।
जिले में 15 नवंबर से 26 जनवरी के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। सकंल्प यात्रा की प्रचार-प्रसार वैन के साथ विकास योजनाओं के अधिकारी और कर्मचारी जिले की सभी 840 ग्राम पंचायतों में पहुंचे। ग्रामीणों को 28 प्रकार की सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया और छूटे लाभार्थियों को चिह्नित किया गया। दो माह तक चले इस अभियान में 4,67,753 लाभार्थी चिह्नित हुए। अब संबंधित विभाग चिह्नित हुए लाभार्थियों को विकास योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं। जिन विभागों का इस साल का लक्ष्य पूरा हो चुका है, वह अगले वित्तीय-वर्ष में छूटे लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाएंगे। संवाद
10 हजार को राशन, 20 हजार को नहीं मिला घर
संकल्प यात्रा के दौरान 10,530 ऐसे लाभार्थी चिह्नित हुए जिन्हें पात्रता के बाद भी राशन नहीं मिल रहा। वहीं 20,389 लाभार्थियों को अब तक पीएम आवास योजना के तहत घर नहीं मिला। 34,422 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना और 15,497 लाभार्थियों को शौचालय नहीं मिला। वहीं 29,307 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा। इसके अलावा वृद्धा पेंशन से 8,059, दिव्यांग पेंशन से 1,656 और निराश्रित महिला पेंशन से 3,514 लाभार्थी छूटे हैं।
नगरीय क्षेत्र में 15 दिन अधिक चलेगी संकल्प यात्रा
ग्रामीण क्षेत्रों में संकल्प यात्रा का लक्ष्य पूरा हो गया। अब नगरीय क्षेत्रों में 15 दिन अधिक संकल्प यात्रा चलेगी। इस दौरान सभी नगर पंचायत और पालिका क्षेत्रों में रोजाना योजना की प्रचार-प्रसार वैन पहुंचेगी। वहां योजनाओं से छूटे लाभार्थियों को जागरूक कर चिह्नित किया जाएगा। इसके नोडल अधिकारी एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह बनाए गए हैं।
संकल्प यात्रा के दौरान चिह्नित लाभार्थियों को विकास योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जल्द ही शत-प्रतिशत लाभार्थियों जनहित योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। – प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला विकास अधिकारी। फतेहपुर।