संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 29 Mar 2025 11:31 PM IST

4.80 lakh rupees cheated in the name of getting a job in the army


loader



मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव किशोरपुर के रहने वाले युवक से सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 4.80 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगों ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए। थाने में केस दर्ज न होने के बाद पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है। एलाऊ क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी सत्यम कुमार ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह साथी आकाश और उपेंद्र के साथ वर्ष 2021 में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। वह लोग महाराष्ट्र में भर्ती के लिए गए थे। वहां पर गंगा सेवक शुक्ला निवासी गांव भगवानपुर छतंबा रायबरेली भी भर्ती होने के लिए आया था। साथी आकाश की गंगा सेवक से दोस्ती हो गई और एक दूसरे को अपने नंबर दे दिए थे। कुछ दिन बाद साथी आकाश के मोबाइल पर गंगा सेवक का फोन आया। उसने बताया कि वह सेना में भर्ती हो गया है। एक दिसंबर 2021 को गंगा सेवक अपनी मां अंजू और भाई आयुष शुक्ला के साथ आकाश के घर सेना की वर्दी पहनकर आया। उसके पास आई कार्ड भी था। सत्यम का आरोप है कि उन लोगों ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये की मांग की। गंगा सेवक को सेना की वर्दी में देखकर आरोपियों की बातों पर यकीन हो गया। इसके बाद उन्होंने 6 दिसंबर 2021 को 80 हजार रुपये, 23 दिसंबर को एक लाख रुपये, चार मार्च 2022 को दो लाख रुपये और 20 मार्च को एक लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए। कुछ दिन बाद एडमिट कार्ड और नियुक्ति पत्र भी दिया। जब वह ज्वाइनिंग के लिए गए तो लैटर फर्जी होने की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए। धोखाधड़ी के संबंध में वह थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश के बाद एलाऊ थाना पुलिस ने गंगा सेवक, उसके भाई आयुष और मां अंजू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *