इटावा। शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के पक्का बाग स्थित एक एटीएम बूथ पर जालसाजों ने मदद के बहाने बीएसएनएल रिटायर्ड कर्मी का डेबिट कार्ड बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
शहर के कृष्णा कॉलोनी, पक्का बाग निवासी रमेश सिंह चौहान ने बताया कि वह बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं। बुधवार को पक्का बाग स्थित एटीएम बूथ से नकदी निकालने गए थे। वह जब ट्रांजेक्शन कर रहे थे तभी दो अज्ञात युवक बूथ के अंदर दाखिल हुए। जालसाजों ने चालाकी से रमेश का पिन देख लिया और मदद करने के बहाने झांसा देकर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया।
इसके बाद वे बूथ से बाहर निकल गए। कुछ ही देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आया, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। शातिरों ने कालपी सर्कुलर रोड स्थित बूथ पर जाकर रमेश के कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित रमेश सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया था।
पीड़ित के पास घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है जिसमें दो आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक न तो मौके का मुआयना किया और न ही आरोपियों को पकड़ने में कोई रुचि दिखाई है। सीओ सिटी ने अभयनारायण राय ने बताया कि जांच की जा रही है। पीड़ित से अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
