
शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में सासनी के चाणक्य पब्लिक स्कूल प्रांगण में अमर उजाला फाउंडेशन ने 22 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, नेत्र चिकित्सक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने 410 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और परामर्श दिया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रधानाध्यापक अशोक पाठक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू कुंतैल, डॉ अलका एवं असलम अख्तर ने स्कूल के 410 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकों ने बच्चों को पेट, लंबाई, वजन, आंख और दांत के प्रति सजग रहने और साफ-सफाई रखने को कहा।
स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक पाठक ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को जो दिक्कत हो रही थी, उसका स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से निदान प्राप्त किया । शिविर में आकाश कौशिक, फार्मासिस्ट अनिल जायसवाल ,अशोक पाठक, पूनम पचौरी, संतोष, प्रीति उपाध्याय, अनुराधा, सोनिका उपाध्याय, कुसुम, रजनी तिवारी, दीक्षा शर्मा, ,संतोषी , बबली, अनुपमा, सुनील, एकता, चंदन, सुबोध, केपी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।