उत्तर प्रदेश में अल्कोहल आधारित उद्योगों में 4300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार को हुए आबकारी विभाग के निवेशक सम्मेलन में इससे जुड़े प्रस्ताव मिले। इस अवसर पर देशभर के 100 से अधिक उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।

Trending Videos

निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया। इस दौरान निवेशकों ने प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखाई। सम्मेलन में अल्कोहल निर्माण, ब्रिवरी, वाइनरी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों में विभिन्न सत्रों के माध्यम से निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें – बड़ा खुलासा: हैवान छांगुर ने कराए डेढ़ हजार से ज्यादा हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण, मुंबई और दुबई में था नेटवर्क; जिला पुलिस पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें – यूपी: महाकुंभ की तर्ज पर होगी कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, 70 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात; रास्तों में बने 1222 पुलिस सहायता केंद्र

नितिन अग्रवाल ने कहा कि पहली बार प्रदेश में आबकारी निवेशक सम्मेलन का आयोजन हुआ है। बीते आठ वर्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश का परिदृश्य बदला है। यूपी अब निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण गंतव्य बन चुका है। पहले यूपी कंज्यूमर स्टेट कहा जाता था, जो छवि बदलने के बाद प्रोडक्शन स्टेट बन चुका है।

 

टॉप निवेशक कंपनियां
कंपनी नाम निवेश
केयान डिस्टलरी, गोरखपुर 2265
सीआरआइ फूड एंड बेवरेज 300
शिवांश एलाइंस इंडस्ट्रीज सीतापुर और हरदोई 550
बीएएस भारेट, अलीगढ़ 200
एलियांज डिस्टलरी, मथुरा 200  (राशि करोड़ में)

सरकार सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध

आबकारी मंत्री ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत निवेशकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनको सुरक्षित, पारदर्शी और लाभकारी वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिवद्ध है। कार्यक्रम में सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी मनीष अग्रवाल, निदेशक अमित महर्षि एवं ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने आबकारी मंत्री से मिलकर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बरेली में एथनॉल यूनिट की क्षमता विस्तार के लिए 74 करोड़ का एमओयू किया है। सम्मेलन में लखनऊ में निवेश के लिए दो कंपनियां आगे आईं। इनमें लखनऊ डिस्टलरी व एचजी ब्रेवर्स 100-100 करोड़ का निवेश करेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *