
कलेक्ट्रेट सभागार में नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते जिला पंचायत अध्यक्ष।
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 44 नवनियुक्त लेखपालों को जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा। उधर, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 7,720 लेखपालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, सांसद राम शिरोमणि वर्मा, श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय व भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा ने 44 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल ने बताया कि जिले में कुल 59 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, सात अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने नहीं आए। वहीं दो की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। जबकि छह अभ्यर्थियों द्वारा अब तक अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं दिया है। इस दौरान जिला महामंत्री रमन सिंह, एसडीएम इकौना ओमप्रकाश, जमुनहा एसके राय, अरुण कुमार, एलआरसी विश्वनाथ, नाजिर चंद्रमौली श्रीवास्तव, गुरबचन सिंह, आशुतोष पांडेय, प्रकाश चंद्र, विनय कुमार तिवारी व सदन तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।