संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 18 May 2025 01:42 AM IST

मकान व निवेश के नाम पर दो लोगों से 46.35 लाख ऐंठे

{“_id”:”6828edb02b9b3823520c081e”,”slug”:”4635-lakhs-extorted-from-two-people-in-the-name-of-house-and-investment-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1208873-2025-05-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: मकान व निवेश के नाम पर दो लोगों से 46.35 लाख ऐंठे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 18 May 2025 01:42 AM IST
मकान व निवेश के नाम पर दो लोगों से 46.35 लाख ऐंठे
लखनऊ। जालसाजों ने मकान और प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर महिला व कारोबारी से 46.35 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने आलमबाग और हसनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ठाकुरगंज के माली खां सराय निवासी ईला रस्तोगी के मुताबिक मकान खरीदने के संबंध में जनवरी 2021 में पति स्व. अनुज की मुलाकात आलमबाग के आदर्श नगर के सुरेंद्र पाल सिंह व तजेंदर पाल सिंह से हुई थी। सौदा 95 लाख में तय हुआ था। 40 लाख का भुगतान पति ने कर दिया था। 15 मार्च 2021 को अनुज की कोरोना में मौत हो गई। उन्होंने दो साल बाद रजिस्ट्री कराने की बात कही। पर आरोपियों ने मकान किसी और को बेच दिया। उनकी रकम भी नहीं लौटाई। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसीपी कैंट अभय मल्ल से की। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है।
उधर, निरालानगर निवासी व्यापारी निश्चल सूरी से शगुफ्ता, उसके पति धीरज मुटेजा और ससुर हरिकिशन ने मुलाकात की थी। तीनों ने खुद को गुड़गांव की रियल एस्टेट कंपनी एलेन ग्रुप का प्रतिनिधि बताया। प्रॉपर्टी में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 6.35 लाख रुपये हड़पकर भाग निकले। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।