
{“_id”:”689b973c8225074f700be76e”,”slug”:”47-passengers-caught-without-tickets-fined-orai-news-c-224-1-bnd1005-133188-2025-08-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: 47 यात्री बिना टिकट पकड़े गए, जुर्माना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। रेलवे ने मंगलवार को दूसरे दिन भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। झांसी से कानपुर की जाने वाली मेमू में यात्रियों की टिकट चेक किए गए। इसमें लगभग 40 से अधिक यात्री बिना टिकट पाए गए। उन यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। इसके साथ गोरखपुर से पनवेल जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस में अनाधिकृत रूप से अनारक्षित टिकट पर आरक्षित कोच में यात्रा कर रहे सात यात्रियों से जुर्माना लिया गया। इस दौरान सीटीआई लालजी, डिप्टी सीटीआई चेतराम वर्मा, आरपीएफ दरोगा कोमल सिंह मौजूद रहे। (संवाद)