{“_id”:”671fdd40c5ab1cd8cc0ba544″,”slug”:”48-out-of-66-candidates-received-offer-letters-in-the-employment-fair-orai-news-c-224-1-ori1005-121565-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: रोजगार मेले में 66 अभ्यर्थियों में 48 को मिले ऑफर लेटर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूथ पेज के लिए
फोटो-4-रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को कंपनी के बारे में जानकारी देते आईसेक्ट रोजगार मंत्रा के प्रतिनिधि। संवाद
तीन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। जिला सेवायोजन कार्यालय में सोमवार को रोजगार मेला एवं कॅरिअर काउंसलिंग में तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया। कंपनियों के प्रतिनिधियों के पास रोजगार के लिए ने 66 पंजीयन कराया। साक्षात्कार के बाद 48 युवाओं का चयन होने पर प्रतिनिधियों ने उन्हें ऑफर लेटर सौंपे।
रोजगार मेले में टीम प्लस एचआर के प्रतिनिधि शिवम प्रजापति ने 30 युवाओं का साक्षात्कार लिया, इसमें 13 का चयन रोजगार के लिए किया गया। एलआईसी के विकास अधिकारी अंबुज पांडेय ने 17 का साक्षात्कार लिया, इनमें 13 का चयन किया गया। इसी तरह आईसेक्ट रोजगार मंत्रा कंपनी के प्रतिनिधि शैलेंद्र परिहार ने 19 युवाओं का साक्षात्कार लिया और 13 का चयन किया।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी आलोक मिश्रा ने बताया कि इस तरह के मेले समय-समय पर आयोजित किए जाते है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में आए अभ्यर्थियों की कॅरिअर काउंसलिंग भी की गई। रोजगार मेले में भगवत नारायण, प्रताप सिंह कुशवाहा, अखिलेश, अंकित, नारायण सिंह, राजू कुमार ने सहयोग किया।