4G network of BSNL started two hundred towers will be installed in July and Two BTS installed

बीएसएनएल की 4जी सेवा को लेकर महाप्रबंधक की प्रेसवार्ता।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क का लाभ शहर वासियों को मिलने लगा है। पांडेयपुर स्थित गायत्री नगर और तिब्बत शिक्षण संस्थान के पास दो बेस ट्रांसमिशन सिस्टम (बीटीएस) लग गए हैं। 30 जून तक शहर में 100 4जी टावर और जुलाई अंत तक 200 टावर लग जाएंगे।

सिगरा स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर जिलों के शहरी क्षेत्र में भी 4जी सेवाएं 30 जुलाई तक शुरू हो जाएंगी। 4जी सेवा के लिए सभी उपभोक्ता जिनके पास 2जी या 3जी सिम है, उसे 4जी सिम में अपग्रेड करने की जरूरत है। उपभोक्ता अपने नजदीकी रिटेलर से निशुल्क सिम लेकर अपग्रेड कर सकते हैं।

गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्र में 26, मिर्जापुर के ग्रामीण क्षेत्र में 14, चंदौली के ग्रामीण क्षेत्र में 12, भदोही के ग्रामीण क्षेत्र में 4 व सोनभद्र के ग्रामीण क्षेत्र में पांच 4जी के उपकरण लग चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 4जी उपकरण 700 एमएचजेड बैंड पर काम करते हैं, जो कुछ ही 4ही मोबाइल हैंडसेट पर उपलब्ध है। नए आ रहे सभी मोबाइल में यह फ्रीकवेंसी बैंड उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोबाइल बंडलिंग स्कीम जल्द आने की संभावना है।

डीजीएम डीके उपाध्याय और एमके सिंह ने बताया कि वाराणसी व्यापार क्षेत्र में लैंडलाइन को फाइबर में बदलने का कार्य प्रगति में है, अब तक लगभग 2000 लैंडलाइन को फाइबर से बदला जा चुका है और सितंबर माह तक शेष अन्य भी बदले जाएंगे। बीएसएनएल द्वारा पुराने प्लान पर स्पीड अपग्रेड किया जा चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *