4G pre-paid smart electricity meters will be installed in Bareilly from next month

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली जिले में जुलाई के अंत तक 4जी प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। पहले चरण में शहर के चार विद्युत वितरण खंडों में ये मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए सर्वाधिक विद्युत भार वाले फीडरों को चिह्नित कर लिया गया है। प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे दो माह पहले शुरू हुआ था। सर्वे पूरा कर लिया गया है। साल के अंत तक जिले में 4.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। दूसरे चरण में देहात क्षेत्र में मीटर लगाए जाएंगे।

अभी मीटर व्यवस्था दुरुस्त न होने से शहर में बिजली चोरी के कारण ओवर लोडिंग और इस वजह से होने वाले फाल्ट बड़ी समस्या हैं। मई-जून के सीजन में बिजली की अतिरिक्त खपत दो से तीन करोड़ यूनिट तक पहुंच रही है। शहर में 2.50 लाख घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। 

पोस्टपेड मीटर को लेकर थी शिकायतों की भरमार

इसी क्रम में पिछले साल पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया था। 57 हजार उपभोक्ताओं के यहां ये मीटर लगा दिए गए, लेकिन इनको लेकर शिकायतों की भरमार के कारण काम रोक दिया गया था। पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद भी अच्छे परिणाम नहीं मिले तो विद्युत निगम ने 4जी प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया था। 

शहर में 1.40 लाख और देहात क्षेत्र में 3.10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।मीटर लगाने के लिए सर्वे और फीडरों की जिओ टैगिंग का काम पूरा कर रिपोर्ट मध्यांचल विद्युत वितरण निगम भेज दी गई है। जुलाई के अंत तक स्मार्ट मीटरों की आपूर्ति होने के साथ मीटर लगाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *