5 thousand jawans will deployed for Ground Breaking Ceremony.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : एक्स/नरेंद्र मोदी

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। करीब पांच हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास का इलाका नो-फ्लाई जोन रहेगा। एंटी ड्रोन टीम की तैनाती की जाएगी। कमिश्रनेट के अफसरों ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली हैं।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था में चार पुलिस अधीक्षक, 12 एएसपी, 31 डीएसपी, 79 इंस्पेक्टर, 416 दरोगा, 37 महिला दरोगा, 2056 सिपाही तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी व अन्य अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। एलआइयू के अफसर भी निगरानी करेंगे। आसपास की ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों सक्रिय रहेंगे।

ये भी पढ़ें – एयरपोर्ट से आईजीपी तक यूपी की संस्कृति का दीदार करेंगे आगंतुक, 350 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुति

ये भी पढ़ें – बुंदेलखंड बनेगा नई ऊर्जा का नया ‘ऊर्जांचल’, धरातल पर उतरेंगी 182 परियोजनाएं

इसके अलावा यातायात व्यवस्था में 16 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 123 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 190 हेड कांस्टेबल व 600 सिपाही तैनात किए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय से पांच पुलिस अधीक्षक, 10 एएसपी, 24 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 155 दरोगा, व 570 सिपाहियों को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *