संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 14 Nov 2024 12:31 AM IST

loader

5 year old boy missing from wedding ceremony



कुरावली (मैनपुरी)। कस्बा स्थित एक मैरिज होम में माता-पिता के साथ शादी समारोह में आया 5 वर्षीय बालक लापता हो गया। जानकारी होने के बाद समारोह स्थल पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें तलाश में लग गईं। कुछ देर बाद बच्चे को सकुशल ढूंढने के बाद महिला एसआई ने परिजन के सुपुर्द करते हुए आगे से ध्यान रखे जाने की हिदायत दी।

बुधवार की सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि 5 वर्षीय बालक आदर्श निवासी सराय थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद अपने माता-पिता के साथ कस्बा स्थित एक मैरिज होम में आयोजित शादी कार्यक्रम में आया था। सुबह करीब 10 बजे से वह लापता है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पा रहा है। सूचना मिलने के बाद महिला एसआई साक्षी तोमर ने टीम के साथ बालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी ली। इसके साथ ही बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। कुछ देर चली तलाश के बाद लापता आदर्श कस्बा में समारोह स्थल से कुछ दूर पर रोता हुआ मिल गया। पुलिस टीम उसे थाने ले गई और परिजन को बुलाया। एसआई ने बालक के पिता पूरन सिंह को बच्चे की सुपुर्दगी दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *