50-50 thousand lamps were lit in court of Ramlala on Hanuman Jayanti and Diwali in Ayodhya

राम मंदिर में जलाए गए दीप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य महल में बालकराम की पहली दीपावली पूरे भव्यता व शाही अंदाज में मनाई गई। हनुमान जयंती व दीपावली पर रामलला के दरबार में 50-50 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए। दीपावली पर रामलला ने रत्न व आभूषण जड़ित पीले वस्त्र में भक्तों को दर्शन दिया। इधर से दीपोत्सव में रिकॉर्ड बनाने के बाद उत्साहित अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। रामलला व हनुमानगढ़ी के दरबार में भक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है।

वहीं दीपावली पर सुबह रामलला का भव्य श्रृंगार किया गया। रामलला ने पीतांबरी धारण किया। पीले रंग की सिल्क की धोती और वस्त्र पहनाए गए। पीले रंग के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई थी। कई लड़ियों की माला और आभूषणों से भी शृंगार हुआ। 

यह भी पढ़ेंः- UP By-Election: बटेंगे तो कटेंगे पर मायावती का वार, बोलीं-बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *