आटा। नमामि गंगे योजना के तहत बने ट्यूबवेल से जुड़ी अस्थायी पाइप लाइन काटे जाने के बाद आटा के करीब 50 घरों की जलापूर्ति 12 दिन से पूरी तरह ठप पड़ी है। परेशान महिलाएं और ग्रामीण मंगलवार को पानी की टंकी पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द पानी की सप्लाई बहाल नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से डीएम से शिकायत करेंगे।

अकोढ़ी मार्ग स्थित पानी की टंकी पर बड़ी संख्या में महिलाएं और कस्बावासी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस- बारह दिनों से घरों में एक बूंद पानी तक नहीं आ रहा है। करीब 50 घरों के लोग हैंडपंपों पर घंटों लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि नमामि गंगे योजना के ट्यूबवेल से जलसंस्थान की पुरानी लाइन में अस्थायी कनेक्शन जोड़कर एक वर्ष से जलापूर्ति की जा रही थी। 12 दिन पहले ट्यूबवेल से निकली पाइप लाइन काट दी गई। इससे कई मोहल्लों की सप्लाई अचानक बंद हो गई।

समस्या को लेकर प्रीति, कुसमा, ज्ञानवती, प्रेम तिवारी, रामसिया, बड़ी बहू, रामकली, भइयालाल, उमा, अर्चना, कमल कुशवाहा, लाखन सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्यूबवेल ऑपरेटर बबलू कुशवाहा को स्थिति से अवगत कराया। ऑपरेटर ने तुरंत विभागीय जेई अजय कुमार से फोन पर बात की।

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि लाइन कटने के बाद घरों में एक बूंद पानी तक नहीं आ रहा। इससे पीने के पानी से लेकर रोजमर्रा के कामों तक परेशानी बढ़ गई है। दो सप्ताह से हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे महिलाओं का कई घंटे पानी भरने में ही बीत जाते हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर सप्लाई जल्द बहाल नहीं की गई तो वे डीएम कार्यालय पहुंचकर सामूहिक रूप से शिकायत करेंगे।

वर्जन

कटी हुई पाइप लाइन को टंकी से जोड़कर सप्लाई जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल से दी जा रही सप्लाई अस्थायी थी। अब टंकी से नियमित पाइप लाइन जोड़ने का काम चल रहा है।

– अजय कुमार, जेई

फोटो - 03 आटा में टंकी के पास खड़ी महिलाएं व गांव के लोग। संवाद

फोटो – 03 आटा में टंकी के पास खड़ी महिलाएं व गांव के लोग। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें