फोटो 12:::नौरंगाबाद पुलिस चौकी के पास निर्माणाधीन राकेश मॉल। संवाद
फोटो 13:::अजय पाल।
फोटो 14:::हिमांशु कुमार।
फोटो 15:::अंकुश कुमार।
फोटो 16:::अभिषेक।
1060 करोड़ से लगेंगी 80 औद्योगिक इकाइयां, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
19 को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लखनऊ भाग लेने जाएंगे जिले के 30 उद्यमी
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। पिछले साल आयोजित इंवेस्टर्स समिट में आए प्रस्ताव धरातल पर जल्द साकार होते नजर आएंगे। इसके लिए लखनऊ में 19 फरवरी को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले जिले में निवेश के लिए 1060 करोड़ के प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इन उद्योगों में 5000 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
जिला उद्योग विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 80 उद्यमी विभिन्न कल-कारखानों व मॉल के संचालन के लिए 1060 करोड़ से अधिक के निवेश की तैयारी में है। उद्यमियों की इस पहल से न सिर्फ औद्योगिक कार्यों को पंख लगेंगे, बल्कि करीब 5000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध होगा। 10 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव देने वाले 30 उद्यमियों को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा।
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल का असर जिले में भी दिखने लगा है। जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयास के चलते जल्द ही यहां बड़े पैमाने पर उद्योग से जुड़े काम होते दिखाई पड़ेंगे। इसमें नए मॉल बनने के साथ ही अस्पताल, विद्यालय, कपड़ा उत्पादन के लिए नई मशीनें व कृषि उपकरण सहित अन्य तरह के सामानों का उत्पादन होगा। इससे न सिर्फ उद्यमी सामान तैयार कर स्थानीय बाजार में बिक्री करेंगे बल्कि बाहर के जनपदों को भी भेजेंगे।
युवाओं में जगी आस, बोले दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा
फोटो 13::: सरैया निवासी युवा अजय पाल ने बताया जिले में उद्योगाें को बढ़ावा देने के लिए यह कदम अच्छा है। घर के बाहर जाने के लिए घबराते है। जिले में अगर सही काम मिलेगा तो बेरोजगार युवाओं को दूसरे प्रदेशों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
फोटो 14::: घटिया अजमत अली निवासी हिमांशु कुमार का कहना है कि जिले में अगर रोजगार मिलेगा तो दूसरे शहरों की अपेक्षा अपने शहर में कम मानदेय पर भी काम करने में कोई गुरेज नहीं है। जिले में रोजगार से परिवार समेत अन्य कार्यों को भी कर सकते हैं।
फोटो 15::: नौरंगाबाद निवासी अंकुश कुमार ने बताया कि युवा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत अन्य शहरों में जाना पड़ता है। मानदेय भी खास नहीं मिलता है। युवा आर्थिक समस्या से जूझते हैं। जिले में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तो युवाओं को सबसे ज्यादा खुशी होगी।
फोटो 16::: महेराचुंगी निवासी अभिषेक का कहना है कि जिले में बड़े पैमाने पर उद्योगों को लगाए जाने की बात कही जा रही है। अगर यह बातें धरातल पर उतरती हैं तो यह जिले के युवाओं के लिए बेहतर अवसर होगा। अपने शहर में अच्छा रोजगार पाना हर युवा का सपना होता है।
छोटे उद्यमियों को बड़े उद्यमियों का मिलेगा सहयोग
19 फरवरी को लखनऊ में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय पर उद्यमियों को दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा देश के बड़े-बड़े उद्यमी संबोधित करेंगे। बड़े उद्यमी भी छोटे उद्यमियों को उद्योग को बढ़ाने व सही सेक्टर के चुनाव के बारे में बताएंगे। जिले के उद्यमी इस अनुभव का लाभ उठा सकें इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से यह इंतजाम किया जाएगा। उत्कृष्ट काम कर रहे उद्यमियों को सम्मानित भी करेंगा।
15 प्रमुख उद्योगों की होगी स्थापना
मेडिकल, लघु, सूक्ष्म उद्योग, चिकित्सा, पशुपालन, तकनीकी शिक्षा, उद्यान विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्योग व नर्सिंग कॉलेज, पशुपालन, पर्यटन विभाग समेत 15 प्रकार के प्रमुख उद्योगों की स्थापना होगी।
वर्जन
जिले में 1060 करोड़ की लागत से 80 औद्योगिक इकाइयों के लगाने का चल रहा है। इससे जिले के करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, जिले से 30 उद्यमी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेने लखनऊ जाएंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकास भवन में दिखाया जाएगा।-सुधीर कुमार, उपायुक्त उद्योग
