{“_id”:”67156de73ef5a353e908160d”,”slug”:”53-trainees-received-tablets-in-iti-orai-news-c-224-1-ori1005-121234-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: आईटीआई में 53 प्रशिक्षणार्थियों को मिले टैबलेट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Mon, 21 Oct 2024 02:23 AM IST

उरई। एसडी शास्त्री आईटीआई में 53 छात्र-छात्राओं के चेहरे टैबलेट पाकर खिल गए। मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए टैबलेट वितरण कर रही है। युवाओं को टैबलेट का सदुपयोग करना चाहिए।

Trending Videos

जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि सरकार कौशल विकास और रोजगार परक कई योजनाएं चला रही है। इसका युवाओं को लाभ लेना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सहमंत्री अभिनव दीक्षित ने कहा कि युवाओं को टैबलेट जैसा महत्वपूर्ण तकनीकी उपकरण देकर सरकार ने युवाओं के तकनीकी विकास में योगदान दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबालक व्यास ने की। संचालन अखिलेश द्विवेदी ने किया। संचालक लक्ष्मीकांत रावत ने बताया कि कार्यक्रम में 53 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। साथ ही अंकपत्र व प्रमाणपत्र भी दिए गए। प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने आभार जताया। इस दौरान अग्निवेश चतुर्वेदी, अमित समाधिया, अंकित रावत, मनोज प्रजापति, तौकीर खान, शिवेंद्र पाठक, अर्पित मोर, रामजी, देवांशु राजपूत, शिवानी निरंजन, अंजना राजपूत आदि मौजूद रहे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *