राजधानी लखनऊ की सड़कों को अंधेरे से निजात मिलेगी। इन्हें रोशन करने के लिए 5500 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। हर वार्ड को 50-50 स्ट्रीट लाइटें मिलेंगी। इससे रात में सड़कों पर वाहन चलाना भी आसान होगा और हादसे कम होंगे।

महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में शनिवार को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें एक ओर शहर की सड़कों और चौराहों का नामकरण प्रमुख विभूतियों के नाम पर करने पर सहमति बनी तो पशु कल्याण, सिनेमा हॉल टैक्स और बिल्लियों को पालने पर लाइसेंस जैसे नए प्रावधान भी शामिल रहे। पूरे शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने की मंजूरी दी गई। फैसला लिया गया कि हर वार्ड को दीपावली से पहले 25 और बाकी 25 स्ट्रीट लाइटों का तोहफा त्योहार के बाद दिया जाएगा।

कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर होगी सड़क

त्रिवेणी नगर वार्ड की एक सड़क का नाम अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मार्ग होगा। सरोजनी नगर वार्ड की कई सड़कों का नामकरण भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग के रूप में किया गया। हुसैनगंज चौराहे से मवैया तिराहा तक (स्टेशन रोड) को अब सीएमएस संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी मार्ग के रूप में जाना जाएगा। 

भगवान वाल्मीकि की मूर्ति लगाई जाएगी

गोमती नगर मिठाई वाला चौराहे से स्टेशन रोड तक के मार्ग का नाम महामना मालवीय मार्ग, विद्यावती द्वितीय वार्ड के चौराहे का नाम भगवान श्री बालाजी चौराहा रहेगा। उधर, रायबरेली रोड स्थित डेंटल हॉस्पिटल के पास स्थित पार्क में सम्राट विक्रमादियत्य की प्रतिमा लगाई जाएगी। चिनहट द्वितीय वार्ड के विजयंत खंड में पार्क का सुंदरीकरण होगा। वाल्मीकि वाटिका प्रेरणास्थल गोमती तट पर भगवान वाल्मीकि की मूर्ति लगाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *