मैनपुरी। बेवर स्थित अमर शहीद इंटर कॉलेज और भोगांव के मदन इंटर कॉलेज का सोमवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया तो यहां शिक्षा व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही की पोल खुल गई।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि अमर शहीद इंटर कॉलेज, बेवर के 6 शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश का आवेदन कर विद्यालय से अनुपस्थित हो गए। इन शिक्षकों ने अपना अवकाश स्वीकृत कराए बिना ही छुट्टी ले ली थी। इस पर जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक वीर शिवाजी सिंह, राकेश कुमार चौधरी, विजय जिंदल, आरती शाक्य, प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह, जूनियर सहायक राजकुमार सिंह और सहायक अध्यापक राम सरन का वेतन अगले आदेश तक रोकने के निर्देश दिए। अमर शहीद इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक शिवराज सिंह ने बताया कि कुल 2194 पंजीकृत छात्रों में से आज 1348 छात्र उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने रसायन विज्ञान लैब का भी निरीक्षण किया और कक्षा 12 के छात्रों से संवाद कर उन्हें मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

मदन इंटर कॉलेज समय से पहले बंद मिला, स्टाफ का वेतन रोका

भोगांव स्थित मदन इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पर डीएम ने पाया कि विद्यालय निर्धारित समय से पहले ही बंद हो चुका था। इस लापरवाही पर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के सभी विद्यालय निर्धारित समय पर खुलें और बंद हों। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय पर उपस्थित होकर छात्रों को बेहतर शिक्षा दें और विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण में सुधार किया जाए। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और समय पर वितरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि बच्चों को शिक्षा देने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डायट की टीम को प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर में लटका मिला ताला

भोगांव। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए सोमवार को डायट के पांच प्रवक्ताओं की टीम ने बरनाहल ब्लॉक के छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। एक विद्यालय बंद मिलने पर रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को और अन्य विद्यालयों की रिपोर्ट डायट प्राचार्य को सौंपी है।

डायट प्रवक्ता अभय गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह, संजीव गौतम, जीतपाल, सुधाकरण की टीम ने बरनाहल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय इकहरा, प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बरनाहल, प्राथमिक विद्यालय कनकपुर, प्राथमिक विद्यालय नवाटेढ़ा तथा प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर का निरीक्षण किया।

प्रवक्ता अभय गोस्वामी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम जब 12 बजकर 49 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर पहुंची तो विद्यालय के गेट पर ताला लटका मिला। इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

प्रवक्ता सुधाकरण ने बताया कि विद्यालयों की गुणवत्ता औसत मिली। कई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई। बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए निरीक्षण टीम ने संबंधित प्रधानाध्यापकों को सुधार के निर्देश दिए हैं।

एकल शिक्षक विद्यालय है। मेरी ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई है। सोमवार को मैं स्कूल गई थी दोपहर बाद बीएलओ ड्यूटी कटवाने के लिए तहसील गई थीं। मेरे द्वारा इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। – मालती देवी, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय, जाफरपुर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *