संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 05 May 2025 11:35 PM IST

सोरोंजी क्षेत्र के गांव तकुआवर में मिट्टी जांच के लिए नमूना एकत्रित करते कर्मी ।

Trending Videos
{“_id”:”6818fdff2be769f37401e37b”,”slug”:”6188-samples-were-taken-for-soil-testing-kasganj-news-c-175-1-kas1002-131511-2025-05-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: मृदा की जांच को लिए गए 6188 नमूने लिए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 05 May 2025 11:35 PM IST
सोरोंजी क्षेत्र के गांव तकुआवर में मिट्टी जांच के लिए नमूना एकत्रित करते कर्मी ।
कासगंज। जिले में मृदा की जांच के लिए कृषि विभाग द्वारा नमूने लिए जा रहे हैं। सोमवार को कृषि विभाग की टीम ने सोरोंजी विकास खंड क्षेत्र के गांव तकुआवर में पहुंचकर 10 किसानों की जमीन से मृदा के नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अब तक मृदा की जांच के लिए 6188 नमूने लिए भेजे जा चुके हैं। प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले को शासन से 14000 का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष कृषि विभाग ने अब तक 6188 मृदा की जांच के लिए नमूने लेकर कृषि केंद्र मृदा परीक्षण मोहनपुरा भेजे हैं। सोमवार को कृषि निदेशक महेंद्र सिंह, योजना अधिकारी आदित्य शर्मा एवं तकनीकी सहायक राजकुमार सिंह ने विकास खंड क्षेत्र के गांव तकुआवर में पहुंचकर मिट्टी की जांच के लिए नमूने लिए। इस दौरान 10 किसानों द्वारा मृदा परीक्षण के लिए नमूना संग्रह का कार्य पूर्ण कराया गया। इस दौरान कृषि निदेशक ने किसानों को मिट्टी के सेहत दुरुस्त रखने के तरीके भी बताए। उन्होंने बताया कि बताया कि मृदा की जांच के बाद किसानों को निशुल्क मृदा कार्ड दिया जाएगा।