अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से जारी हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी सरकारी विभागों से उनके यहां तैनात कर्मचारियों का ब्योरा ले लिया गया है। चुनाव में मतदान के लिए 6,344 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। हर बूथ पर चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
अगले माह लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। इसी के तहत सभी सरकारी महकमों से उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों का ब्योरा ले लिया गया है। चुनाव में जिले की चारों विधानसभाओं में बनाए गए 1586 बूथों पर 6,344 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इनमें से प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। जबकि, दस फीसदी कर्मचारी रिजर्व में रख जाएंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते हुए ड्यूटी लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश पर चुनाव की तैयारियां तेजी से जारी हैं। इसी के तहत विभागों से उनके यहां कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का ब्योरा भी ले लिया गया है।