पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में 65 साल के बुजुर्ग ने युवती से निकाह कर लिया। उसको बीवी बनाकर घर लेकर आया तो बवाल हो गया। पुत्रों ने उसे घर में कमरा देने से इनकार कर दिया। इस पर बुजुर्ग का पुत्रों से कमरे को लेकर विवाद हो गया। मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग और उसके एक पुत्र को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos

 

गांव जादौपुर गहलुइया की महिला ने बताया कि उसके ससुर के तीन पुत्रों और दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। तीनों पुत्र एक ही मकान में रहते हैं। करीब एक महीने पहले उसके 65 वर्षीय ससुर बिहार से युवती से निकाह कर लाए। ससुर घर में युवती को रखने के लिए कमरा देने का दबाव बनाने लगे। इसको लेकर कई बार उसके पति और ससुर में विवाद हुआ। दोनों में मारपीट हो गई। कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि बुजुर्ग और उसके एक पुत्र को गिरफ्तार किया गया। दोनों पर शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गई। 

यह भी पढ़ें- Tiger Attack: पीलीभीत में खूंखार बाघ से भिड़ा 17 साल का नीलेश, दोस्त को बचाने के लिए हरवंश भी लड़ा; तस्वीरें

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें