66 static magistrates and 18 sector magistrates will be deployed UP Board Exam 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले को 6 जोन में बांटा गया है। परीक्षा के लिए 166 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। बृहस्पतिवार को सूरसदन में डीएम बैठक कर परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा और सूचनाएं सार्वजनिक करेंगे।

Trending Videos

अपर जिलाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा के लिए 166 केंद्र बने हैं। 24 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। नकल रोकने और व्यवस्थित ढंग से परीक्षा कराने के लिए 166 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। छह जोन के लिए एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए हैं। ये केंद्रों पर नजर रखेंगे। अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी।

परीक्षा में नकल रोकने के लिए बने पांच सचल दल

 यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 166 केंद्रों पर होगी। इनमें नकल और अनियमितताएं रोकने के लिए 5 सचल दल बने हैं। इसमें डीआईओएस चंद्रशेखर, डीआईओएस-द्वितीय विश्वप्रताप सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी विनय तिवारी और जिला बेसिक अधिकारी जितेंद्र गोड प्रभारी हैं।

इनके नेतृत्व में तीन-तीन सदस्य हैं। डीआईओएस चंद्रशेखर ने बताया कि सचल दल की सूची शासन और बोर्ड को भी भेज दी गई है। सभी सचल दल सुबह 6 बजे से ही डीआईओएस कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। सचल दल निरीक्षण के वक्त डबल लॉकर अलमारी, उत्तर पुस्तिकाओं का लॉक रजिस्टर समेत अन्य सभी की जांच करेंगे। टीम में महिला शिक्षक भी हैं, जो छात्राओं की जांच करेंगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *