{“_id”:”68a02a4a93421ba7cb07b5b9″,”slug”:”69-26-crore-scam-in-aligarh-division-2025-08-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विधानसभा में हुआ खुलासा: अलीगढ़ मंडल में 69.26 करोड़ का घोटाला, पेड़ लगे ही नहीं ट्री गार्ड पर 17 लाख खर्च”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

घोटाला। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान पेश की गई स्थानीय निधि लेखा परीक्षा रिपोर्ट 2019-20 और 2020-21 में अलीगढ़ मंडल में 69.26 करोड़ रुपये की बड़ी वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार पेड़ लगाए बिना ही ट्री गार्ड पर 17 लाख रुपये खर्च कर दिए गए हैं। शुभकामना संदेशों के बोर्ड में भी गोलमाल हुआ है।

यह रिपोर्ट मंडल के चार जिलों अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा की 36 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में किए गए ऑडिट पर आधारित है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। ऑडिट के अनुसार एटा में कई जगहों पर पेड़ लगाए बिना ही लाखों रुपये के ट्री गार्ड खरीद लिए गए और उन पर खर्च दिखा दिया गया।
इसके अलावा, नगर निकायों जैसे हरदुआगंज में लगाए गए शुभकामना संदेशों और अन्य बोर्डों में भी भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें जीएसटी के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी की गई। रिपोर्ट में एक और गंभीर मामला उजागर हुआ है, जहां नगर निकायों के बैंक खातों में जमा धन पर आने वाले ब्याज को भी रोका गया, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा। यह खुलासा तब हुआ जब वर्ष 2019-20 के लिए स्थानीय निधि लेखा परीक्षा रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत की गई।
नगर पंचायत जोधपुर, कासगंज
– वंश पशु आश्रय योजना के अन्तर्गत भुगतान से आयकर कटौती, जीएसटी कटौती, सिक्योरिटी की कटौती न करने एवं विविध अन्य अनियमितताओं के कारण ठेकेदार को 12,01,931 रुपये का भुगतान।नगर पंचायत अमापुर, कासगंज
– सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कार्यों में 10 फीसदी से अधिक का विचलन किए जाने से 4,11,815.00 का अनियमित व्यय।
– सफाई में आउटसोर्सिंग पर किए गए भुगतान की दरें सत्यापित न कराए जाने से 6,91,806.00 का अधिक भुगतान।
– भुगतान स्रोतों पर आयकर एवं जीएसटी की कटौती न करने से 7,52,507.00 की राजस्व क्षति।
– निर्माण कार्य में पाई गई अनियमितताओं के कारण 6,94,625.00 का अधिक भुगतान।
नगर पंचायत अमापुर, कासगंज
– इंटरलॉकिंग के कार्य में ठेकेदार को 4,37,874.00 का किया गया अनियमित भुगतान।
– इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण में गारंटी जमा न करने एवं बिल में अतिरिक्त कार्य बढ़ाने से ठेकेदार को 3,68,413.00 का भुगतान
– नाला निर्माण एवं अतिरिक्त कार्य निर्माण के लिए ठेकेदार को 4,76,127.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत अमापुर, कासगंज
– इंटरलॉकिंग कार्य में 1,33,311 की राजस्व क्षति
– बैंक शेष के अंतर 60,54,308.00 को बैंक समाधान विवरण बना स्पष्ट न किया जाना
नगर पंचायत सोलनपुर, कासगंज
– आयकर कटौती, जीएसटी कटौती, रॉयल्टी आदि न करके ठेकेदार को 12,01,931.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत बिलग्राम, कासगंज
– बोर्ड में बजट पास किये बिना ही 3,04,39,390.00 व्यय किया जाना अनियमित।
नगर पंचायत भरगांव, कासगंज (वर्ष 2020-21)
– बैंक के शेष का 35,71,687.00 अंतर को स्पष्ट न किया जाना
नगर पंचायत छिबरामऊ, कासगंज
– नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2019-20 का बोर्ड में बजट पास किये बिना ही 3,04,39,390 रुपये का व्यय किया जाना। बजट मीटिंग में कोई भी सदस्य नहीं उपस्थित हुआ था।
– जीएसटी न जमा न करने, जमानत धनराशि जमा न करने एवं बिलंब दंड न काटे जाने से ठेकेदार को 3,35,932 रुपये का किया गया भुगतान
नगर पंचायत अरनी, कासगंज
– रोकड़ बही के शेष व बैंक के शेष 35,71,687 रुपये को बैंक समाधान विवरण बनाकर स्पष्ट न किया जाना
नगर पंचायत सिकंदरा, कासगंज
– स्वच्छ भारत मिशन में एमआरएफ सेंटर निर्माण कार्य में 3,31,867.00 अनियमित एवं अधिक भुगतान।
नगर पंचायत पटियाली, कासगंज
– नगर पंचायत पटियाली, कासगंज द्वारा रोकड़ बही एवं बैंक शेष में 1,33,16,101.00 का दर्शाया जाना अनियमित।
नगर पंचायत पटियाली, कासगंज
– जलकर लागू करने के लिए कार्रवाई न करने से 5,00,000.00 की आय से नगर पंचायत को वंचित रखना
– तालाब पोखर सौंदर्यीकरण में रायल्टी की कटौती न करने से 77,661.00 एवं विकृतियों की जांच के संबंध में पता नहीं करने से1,29,837.00 राजस्व की क्षति। कार्य समय से पूर्ण न करने पर अर्थदंड नहीं लगाने से पंचायत को 3,07,498.00 की आर्थिक क्षति।
नगर पंचायत पटियाली, कासगंज (वर्ष 2019-20)
– संस्था द्वारा जलकर लागू न करने से रु 5,00,000.00 की आय से नगर पंचायत को वंचित रखना
– तालाब पोखर सुंदरीकरण में रायल्टी की कटौती न करने से पंचायत को 3,07,498.00 की आर्थिक क्षति।
नगर पंचायत पटियाली, कासगंज (वर्ष 2020-21)
– नगर पंचायत पटियाली द्वारा बैंक शेष में 1,33,16,101.00 कम दर्शाया जाना स्टॉक प्रविष्टि भी नहीं होने से 4,11,815.00 का असत्यापित व्यय।
– आउटसोर्सिंग पर किए गए भुगतान की दरें सत्यापित न कराए जाने से 6,91,806.00 का अधिक भुगतान।
– भुगतान से सैलरी पर आयकर एवं जीएसटी की कटौती न करने से 7,52,507.00 की राजस्व क्षति।
– गांव धनगासी से कराए गए निर्माण कार्य में पाई गई अनियमितताओं के कारण 6,94,625.00 का अधिक भुगतान।
नगर पंचायत अमापुर, कासगंज (वर्ष 2020-21)
– बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के पं. दीन दयाल आदर्श नगर योजना से कार्य में ठेकेदार को 4,37,874.00 का किया गया अनियमित भुगतान।
– गारंटी जमा न करने एवं बिल में अतिरिक्त कार्य बढ़ाने से ठेकेदार को 3,68,413.00 का भुगतान
– ठेकेदार को 4,76,127.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत अमापुर, कासगंज (वर्ष 2020-21)
– स्वच्छ भारत मिशन में 3,31,867.00 अनियमित एवं अधिक भुगतान।
भाग-क प्रस्तर-2 रु 3,31,867.00
नगर पंचायत सहपऊ, हाथरस
14 वें वित्त आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराये गए विभिन्न निर्माण कार्यों में ठेकेदारों को किया गया कुल 8,00,247 रुपये का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत हसायन, हाथरस
– विविध ठेकों यथा सहबाजा, खेल पट्टा, ठेका तांगा, टेंपो आदि की बकाया राशि 3,32,550.00 की वसूली के लिए प्रभावी कार्रवाई न करना। आय से वंचित रखना।
नगर पंचायत, मेंडू, हाथरस
– अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किए बिना प्राइवेट भूमि (इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल) में सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर स्वच्छ भारत मिशन एवं राज्य वित्त से ठेकेदार को 9,96,800.00 का भुगतान
नगर पंचायत सहपऊ, हाथरस (वर्ष 2019-20)
– 14वें वित्त आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों में 8,00,247.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत मेंडू, हाथरस (वर्ष 2020-21)
– अनुमति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बिना प्राइवेट भूमि (हस्तनानिया जूनियर हाईस्कूल) में सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर 9,96,800.00 का भुगतान
– नगर पंचायत हसनपुर, हाथरस (वर्ष 2019-21)
– नगर पंचायत को 88,77,937.00 की आय से वंचित रखा जाना
– अनुदानों पर प्राप्त ब्याज 6,59,291.00 शासन को वापस न करना
– अनुदानों से प्राप्त ब्याज 6,59,291.00 शासन को वापस न करके अवरुद्ध रखा जाना ।
नगर पंचायत मुरसान, हाथरस
– राज्य वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान से निर्माण कार्यों में 2,97,828.00 का अमान्य भुगतान।
नगर पंचायत विजयगढ़
– बैंक शेष में 22,91,436.00 को बैंक समाधान विवरण बनाकर स्पष्ट किया जाना
– 31,29,000.00 का ड्रेनेज कार्य सीएएडीएस द्वारा जल निगम से न कराकर नगर पंचायत द्वारा कराया जाना
नगर पंचायत सासनी, हाथरस
– ठेका पार्किंग न उठाए जाने से नगर पंचायत को 88,77,937.00 की आय से वंचित रखना
नगर पंचायत राजा का रामपुर, एटा
– इंटरलॉकिंग के कार्य में 4,68,270.00 में अनियमित भुगतान।
– संविदा सफाई कर्मियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने के कारण 3,84,280.00 का भुगतान
नगर पंचायत पुरदिलनगर, हाथरस (वर्ष 2019-20 से 2020-21)
– ब्याज 7,51,385.00 शासन को वापस न करना।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्माण कार्यों में 4,49,759.00 का अधिक भुगतान।
नगर पंचायत मुरसान, हाथरस (वर्ष 2019-20)
– 2,97,828.00 का अपयव्य भुगतान।
नगर पंचायत मुरसान, हाथरस (वर्ष 2020-21)
– नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2003-04 के पश्चात गृहकर पुनरीक्षण एवं स्वमूल्यांकन व्यवस्था लागू न करने से 4,70,185 रुपये की आय से सरकार को वंचित रखना
नगर पंचायत हसनपुर, हाथरस (वर्ष 2020-21)
– खेल पट्टा, टैंकर लाग, टैग्यू आदि की बकाया राशि 3,32,550 की वसूली न किए जाने से संस्था को आय से वंचित रखना
नगर पंचायत राजा का रामपुर, एटा (वर्ष 2019-20)
– 4,68,270.00 का अनियमित भुगतान।
– संविदा सफाई कर्मियों को 3,84,280.00 का अधिक भुगतान।