अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Tue, 05 Nov 2024 08:23 PM IST

69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भर्ती में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से लेकर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इसमें गड़बड़ी मानी, लेकिन प्रभावित छात्रों को न्याय नहीं मिला। 


loader

69000 teachers recruitment: Applicants gave memorandum to Rahul Gandhi.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपा।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को रायबरेली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने और सदन में इसे उठाने की मांग की है। राहुल से मिलने काफी संख्या में अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे। हालांकि, राहुल गांधी समयाभाव के कारण अभ्यर्थियों से नहीं मिल सके लेकिन उन्होंने ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वासन दिया।

अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे धनंजय गुप्ता ने कहा कि भर्ती में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से लेकर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इसमें गड़बड़ी मानी, लेकिन प्रभावित छात्रों को न्याय नहीं मिला। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने तीन महीने में नई चयन सूची जारी कर पीड़ित छात्रों को न्याय देने के निर्देश दिए थे, पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।

ये भी पढ़ें – रायबरेली में राहुल गांधी: 410 करोड़ की परियोजनाओं की जांच के दिए आदेश, केंद्रीय योजनाओं की जानकारी ली

ये भी पढ़ें – प्रियंका पर टिप्पणी करने वाले दिनेश सिंह का जब राहुल गांधी से हुआ सामना, आंखें मिलीं और फिर…

विक्रम यादव ने कहा कि जल्द ही अभ्यर्थी फिर लखनऊ में धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में अमित मौर्या, बृजभान पटेल व राहुल मौर्या आदि शामिल थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *