70 year old man died due to stone pelting between two parties in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा बहादुरपुर में गाली देने से मना करने को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके। ईंट लगने से एक बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। गंभीर हालत में पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा, जहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

गांव भूड़ा बहादुरपुर के प्राचीन शिव मंदिर में पुजारी गुरू चरन दास पूजा पाठ कराते थे। मंदिर में गांव के ही बुजुर्ग भूपराम (70) भी पूजा पाठ करने जाते थे। पुजारी से उनका गहरा लगाव बताया जाता था। कुछ समय पहले पुजारी मंदिर को छोड़कर जब चले गए तो कुछ लोगों को लगा कि मंदिर से होने वाली आय की रकम बुजुर्ग भूपराम के पास है। इस पर गांव के ही निवासी प्रीतम राम के बेटे कपिल ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इसके लिए भूपराम से रुपये मांगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *