loader

7,200 were successful in police physical efficiency test, 8,718 had appeared.



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 8,718 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 7,200 ने निर्धारित समय में दौड़ का लक्ष्य पूरा कर सफलता हासिल कर ली है। पुलिस विभाग की जल्द रिजल्ट जारी कर ने की तैयारी है। फरवरी माह में राजगढ़ स्थित 33वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउंड में पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) का आयोजन किया गया था।

परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि, पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी थी। झांसी में बनाए गए सेंटर में अलग-अलग जनपदों के 9,134 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से 8,718 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि, दौड़ में 8,708 ने हिस्सा लिया। इनमें से 7,200 अभ्यर्थी अपना लक्ष्य पूरा करने में सफल रहे। जबकि, 1518 अभ्यर्थियों के कदम लक्ष्य से पहले ही थम गए।नोडल अधिकारी एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ में मृतक आश्रित अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई है। इसके बाद अब जल्द रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *