फोटो

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। दिवाली पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों को अब ट्रेनों में धक्के खाने होंगे। रेलवे ने विकास कार्य का हवाला देकर ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर मेल को 16 से 27 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया है। ऐसे में उन यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है, जिन्होंने तीन माह पहले कंफर्म टिकट लेकर राहत की सांस ली थी। ट्रेन के निरस्त होने से अब अब हजारों यात्री दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं।

कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में रहकर नौकरी और मजदूरी कर रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ग्वालियर-बरौनी मेल सबसे बड़ी राहत देने वाली ट्रेन है। झांसी से इस ट्रेन में यात्रियों को आसानी से सीट भी मिल जाती है। ट्रेन के ग्वालियर से बनकर चलने के कारण जनरल कोच खाली होते हैं, जिससे झांसी स्टेशन पर यात्री इन कोचों में सवार हो पाते हैं। दिवाली से पहले रेलवे ने ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल को 16 से 26 अक्तूबर और बरौनी-ग्वालियर मेल को 17 से 27 अक्तूबर तक निरस्त कर ऐसा धमाका किया कि त्योहार पर घर जाने वाले 75 हजार यात्रियों को अब दूसरी ट्रेनों में सिर्फ धक्के ही मिलेंगे। उनकी कंफर्म सीट और टिकट शून्य हो गया है।

वहीं, रेलवे ने ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर यात्रियों के जले पर नमक छिड़कने जैसा काम कर दिया है। इससे अब यात्रियों के पास सीट पाने का दूसरा विकल्प भी नहीं बचा है। रेलवे का कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन पर नाॅन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

त्योहार में क्षमता से अधिक होते हैं यात्री

ग्वालियर-बरौनी मेल में 7 जनरल कोच में 1,078, 10 स्लीपर कोच में 720, 3 थर्ड एसी कोच में 192 और 1 सेकेंड एसी कोच में 48 सीट हैं। त्योहार के सीजन में इन सीटों पर वेटिंग और कंफर्म टिकट पर औसतन 3,600 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में बरौनी मेल के 11 दिन निरस्त होने से लगभग 75 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं।

25 हजार कंफर्म टिकट निरस्त

16 से 26 अक्तूबर और 17 से 27 अक्तूबर के बीच बरौनी मेल के निरस्त होने से स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के एक दिन में 25 हजार टिकट निरस्त हुए हैं। हालांकि इन सभी यात्रियों को रेलवे द्वारा टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जा रहा है।

दूसरी ट्रेनों में सीट नहीं, खड़े रहकर करनी होगी यात्रा

गोंडा, मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर और बरौनी की ओर ग्वालियर-बरौनी मेल के ही रूट पर चलने वाली ट्रेन नंबर 09189 मुंबई-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस के स्लीपर में 27 अक्तूबर को 152 वेटिंग, थर्ड एसी में 95 वेटिंग और सेकेंड एसी में वेटिंग भी नहीं है। वहीं, इसी तिथि में ट्रेन नंबर 12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस के स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में वेटिंग भी नहीं मिल रही है।

वर्जन

पूर्वाेत्तर रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। हालांकि, इस रूट पर चलने वालीं अन्य ट्रेनों का संचालन किया जाता रहेगा। – मनोज कुमार सिंह, मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी, झांसी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *