उरई। डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शहर के आठ केंद्रों पर शुक्रवार को कड़ी निगरानी में हुई। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के दूसरे दिन 2023 बैच के पंजीकृत 2854 परीक्षार्थियों में 2778 ने परीक्षा दी और 76 गैरहाजिर रहे। बैच 2022 में तृतीय सेमेस्टर पंजीकृत 152 में 131 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 21 गैरहाजिर रहे। चौथे सेमेस्टर के 236 में 213 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 23 गैरहाजिर रहे। पांचवें सेमेस्टर में पंजीकृत 117 में 99 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 18 गैरहाजिर रहे। वर्ष 2021 बैच के पंजीकृत 24 परीक्षार्थियों में 21 ने परीक्षा दी और तीन गैरहाजिर रहे। इसी तरह वर्ष 2019 बैच में पंजीकृत चार परीक्षार्थियों में दो ने परीक्षा दी और दो गैरहाजिर रहे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पिंडारी के परीक्षा प्रभारी वीके सौनकिया ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक निपट गई। अब अगली परीक्षा तीन नवंबर को होगी। (संवाद)