उरई। नगर पंचायत ऊमरी में वर्षों से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या अब खत्म होने जा रही है। 8.97 करोड़ रुपये मिल गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
नगर पंचायत ऊमरी में लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। खासकर नई बस्ती के लोगों को पीने के पानी के लिए एक किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए जल निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई और अब काम जमीन पर उतर चुका है। अधिकारियों के मुताबिक यह काम चार से पांच महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नगर के सभी मोहल्लों तक पानी की सप्लाई नियमित हो जाएगी।
जल निगम के अधिकारी लगातार काम का निरीक्षण कर रहे हैं। नलकूप खोदाई से लेकर टंकी निर्माण और पाइपलाइन बिछाने तक हर काम की गुणवत्ता पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उन्हें कई वर्षो से निराशा मिल रही थी। अब पानी की समस्या खत्म हो जाएगी तो अच्छा रहेगा। गर्मी के मौसम में तो बाल्टियां लेकर यहां वहां घूमना पड़ता है। व्यवस्था सुधरने से करीब दस हजार की आबादी को इसका फायदा होगा।
इन कामों से मिलेगा समाधान
– चार नए नलकूप लगाए जाएंगे।
-दो नई टंकियां बन रही हैं, जिनकी क्षमता 400 केएल और 450 केएल होगी।
– नगर के अंदर लगभग 27 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
– करीब दो हजार लोगों को निशुल्क कनेक्शन दिए जाएंगे।
– नगर पंचायत की आबादी लगभग 15 हजार है।
इन मोहल्लों और गलियों में सबसे बड़ी समस्या
अब तक ऊमरी के कई वार्डों में पानी की भारी किल्लत थी। वार्ड नंबर 5, कंजीसा मोहर और मुख्य बाजार मार्ग पर वर्षों से लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं। नाना स्कूल, अनुष्का गेस्ट हाउस और सेंगर आवास के आसपास भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है। कमरी क्षेत्र में पांच नलकूप और एक टंकी बने थे, लेकिन एक नलकूप और एक टंकी बंद पड़े हैं, जबकि बाकी नलकूप पुराने होने से पर्याप्त सप्लाई नहीं कर पा रहे थे। अब नए नलकूप और टंकियों के साथ इन क्षेत्रों में भी नियमित पानी पहुंचने की उम्मीद है।
वर्जन
नगर पंचायत ऊमरी में पानी की समस्या खत्म होने जा रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू हो चुका है। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। गर्मी तक नगर पंचायत वासियों को पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगी।
– मनोज कुमार, सहायक अभियंता, जल निगम
