संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 01 Jul 2025 01:43 AM IST

8 hours of rain caused bad condition


loader



कासगंज। जिले में सोमवार को आठ घंटे तक तेज तो कभी धीमी बारिश हुई। अमांपुर व गंजडुंडवारा सहित अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव होने से जनजीवन प्रभावित रहा। खासकर में जलभराव हो गया। अधिकतम पारा 28 डिग्री तक रहा। यह जून माह के दौरान सबसे कम रहा।सोमवार को तड़के करीब पांच बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश का सिलसिला दिन भर चलता रहा। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में धीमी तो कहीं तेज बूंदें लोगों को भिगोती रहीं। सुबह न्यूनतम पारा 26 डिग्री रिकार्ड किया गया। दोपहर एक बजे तक बारिश जारी रहने से अधिकतम पारा भी तीन डिग्री कम 28 डिग्री तक ही पारा तक ही पहुंचा। गंजडुंडवारा में बारिश के चलते राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में पानी जमा हो गया। इसी तरह अमांपुर में भी पुराने थाना रोड सहित कई बस्तियों में पानी जमा हो गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। लोगों को गंदे पानी से होकर ही गुजरना पड़ा। सोरोंजी, सिढ्पुरा में भी लगातार फुहारें पड़ती रहीं। पटियाली में सुबह कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई जिसका असर बाजार की चहल पहल पर भी दिखा। काफी कम संख्या में लोग बाजार में निकले।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *