फोटो
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मंगलवार को बुंदेलखंड महाविद्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। इसमें 81 जोड़ों ने नव दांपत्य जीवन में प्रवेश किया, जिसमें 11 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। इस दौरान सभी बेहद खुश नजर आए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार ने दहेज जैसी कुरीति को तोड़ने का काम किया है। विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गरीब परिवार के बच्चों की शादी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार की ओर से यह योजना संचालित की जा रही है। इस दौरान सभी विवाहित जोड़ों को उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक एसएन त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव आदि मौजूद रहे।