आगरा के कोठी मीना बाजार के लिए अधिग्रहण के लिए सरकार ने डीएम के खाते में 9.46 करोड़ रुपये टोकन मनी के रूप में ट्रांसफर कर दिए हैं। जल्द ही जिस जगह पर छत्रपति शिवाजी महाराज को धोखे से बंधक बनाकर रखा गया था, वहां शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित कलाकृति कन्वेंशन सेंटर के मैदान में आयोजित जाणता राजा महानाट्य के शुभारंभ के अवसर पर यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि छत्रपति को धोखे से आगरा में कैद रखने की चर्चा कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने हुई थी। तब उन्होंने हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम को आगरा में भी जाणता राजा महानाट्य आयोजित करने के लिए कहा था। कहा कि कोठी मीनाबाजार में बनने वाले स्मारक में छत्रपति की आगरा से जुड़ी तमाम यादों को संजोया जाएगा। इसे ऐसा स्मारक बनाया जाएगा कि देश-दुनिया के लोग उसे देखने के लिए पहुंचेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च 2026 तक फतेहाबाद रोड पर ही बन रहे छत्रपति शिवाजी महाराज डिजिटल म्यूजियम को करीब 200 करोड़ रुपये खर्च कर तैयार कर लिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि पहले कब्रिस्तान की दीवार बनती थी, लेकिन किसी सांस्कृतिक धरोहर के विकास के बारे में सोचा तक नहीं जाता था। मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार आगरा सहित यूपी के हर विधानसभा क्षेत्र में आध्यात्मिक रूप महत्वपूर्ण क्षेत्रों को विकसित कर रही है।

आगरा में ही छोटी काशी के रूप में मशहूर 101 शिव मंदिरों वाला बटेश्वर घाट भी 191 करोड़ रुपये से विकसित किया जा रहा है। पर्यटन विकास सुविधाओं के लिए 512 करोड़ रुपये खर्च कर 55 योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, महानाट्य की स्वागत समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर उमाकांतानंद, यूपी सरकार में शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह, अपर महाधिवक्ता महेश चतुर्वेदी, आयोजन समिति अध्यक्ष संजीव महेश्वरी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, डॉ. निधि शर्मा, पंकज पाठक, अमन चौहान, ललित शर्मा, युवराज सिंह चौहान, राहुल जोशी, उज्जवल चौहान समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

शिवाजी की भूमि है आगरा, मुगलों की नहीं

दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ने कहा कि आगरा सनातन धर्म और भगवान शिव की पावन भूमि है। मुगलों ने 1666 में शिवाजी महाराज को औरंगजेब ने धोखे से कैद किया था। तीन माह की कैद के बाद लोगों के सहयोग से वह रायगढ़ लौटे और 1674 में हिंदवी स्वराज की स्थापना की। कहा कि आगरा को मुगलों से नहीं, हमेशा शिव, शिवाजी और सनातन से जोड़कर देखें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *