
ATM, एटीएम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डेबिट कार्ड बदलकर बदमाशों ने किसान के खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। शनिवार को एटीएम बूथ पर रुपये निकालने जाने पर उन्हें जानकारी हुई। बैंक में संपर्क करने पर पता चला कि किसी ने खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए हैं।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के नगला भिक्की गांव निवासी संदीप ने पुलिस को बताया कि उनके खाते में आलू बिक्री का दो लाख रुपये आया था। शनिवार को उन्होंने खाते से 10 हजार रुपये निकाले थे। तभी पीछे खड़े व्यक्ति ने उनका पासवर्ड देख लिया। इसके बाद रुपये चेक करने के बहाने कार्ड बदल लिया।
कुछ देर बाद दोबारा 15000 रुपये निकालने गया, तो पासवर्ड गलत बताने लगा। जांच करने पर उसे कार्ड बदला हुआ मिला। बैंक में संपर्क करने पर बताया गया कि उसके खाते से 90 हजार रुपये निकाले गए हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।