991 youth showed enthusiasm in Agniveer recruitment now youth of Hathras and Jhansi will show strength

दौड़ लगाते अग्निवीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश सेवा का जुनून और सेना की वर्दी पहनने की चाहत में कई सालों से तैयारी कर रहे युवा एकलव्य स्टेडियम में सेना भर्ती रैली में पहुंच रहे हैं। सोमवार की रात एक बजे उन्हें रिपोर्ट करना था, लेकिन शाम से ही स्टेडियम के बाहर 12 जिलों से आए युवा कतार लगाकर बैठ गए। 991 युवाओं ने भर्ती में अपना जोश और जज्बा दिखाया। सेना भर्ती कार्यालय के मुताबिक मंगलवार को हाथरस और झांसी के युवाओं की परीक्षा होगी।

एकलव्य स्टेडियम में सोमवार को आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस और कासगंज के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी श्रेणी में परीक्षा दी। भर्ती के लिए 1187 युवाओं को बुलाया गया था लेेकिन 991 ने हिस्सा लिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *