किशनपुर। केपीएल सीजन पांच के दूसरे दिन पहला मैच बरयैपुर बनाम सरौली और दूसरा मैच अझुहा और कड़ा धाम के बीच मैच खेला गया। कड़ाधाम और सरौली विजेता बनी।

पहले मैच में बरयैपुर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में महज 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी सरौली टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दसवें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। इसमें सरौली की तरफ से लकमल ने 49 रन बनाए और रॉबिन चौधरी ने 14 रन बनाकर तीन विकेट झटके।

दूसरे मैच में अझुहा टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कड़ाधाम टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। महमूद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए और अल्तमस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अझुहा की टीम को शुरुआती झटके लगे। लेकिन कुछ देर बाद जुल्फिकार ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

जुल्फिकार के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते गए। अझुहा टीम को अंतिम गेंद में छह रनों की जरूरत थी जहां एक रन बनाकर पांच रन से अझुहा टीम हार गई। कड़ा धाम के ऑलराउंडर महमूद को मैन ऑफ द मैच मिला। उन्होंने 68 रन बनाए और चार विकेट भी लिए। इस मौके पर एडीओ पंचायत मोहम्मद हारुन, सुमित सिंह, विनोद सिंह, ओमकार सिंह, अरविंद मिश्रा, पम्मू मिश्रा, शालू यादव, मोहम्मद आसिफ, जयबहादुर आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *