अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सोमवार सुबह थाना रक्सा के हैवदा मजरा गांव मेंं ससुराल आए विनोद प्रजापति (36) पर 11000 वोल्ट का तार टूटकर गिर पड़ा। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो दिन पहले ही मूंगफली का बीज खरीदने के लिए वह ससुराल गया था।
बबीना के बुढ़पुरा गांव निवासी विनोद खेती-किसानी करता था। परिजनों का कहना है कि मूंगफली की बोवाई के लिए बीज लेने शनिवार को वह अपनी सुसराल हैवदा गया था जबकि पत्नी ज्योति ससुराल में थी। रविवार को खाना खाकर वह आंगन में टपरे के नीचे सो गया। ससुरालजनों ने बताया कि तड़के करीब चार बजे घर के ऊपर से गुजरा 11000 वोल्ट का तार अचानक टूटकर विनोद के हाथ पर गिर पड़ा। इससे वह बुरी तरह झुलस गया।
किसी तरह तार को हटाकर उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर लगने पर पत्नी ज्योति भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गई। उसके परिवार में पत्नी समेत दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। थानाध्यक्ष राहुल राठौर का कहना है कि गंभीर रूप से झुलस जाने से उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।