A 7 year old girl was brutally murdered after rape in Badaun

murdered after rape in Badaun
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक सात साल की उस मासूम को क्या पता था कि जिसने उसे बंदर से बचाया, वही उसकी आन और जान का दुश्मन बन जाएगा। शायद यही वजह रही कि बच्ची आरोपी जानेआलम के साथ खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए उसका हाथ पकड़कर चल पड़ी। 

Trending Videos

उसी के मोहल्ले में रहने वाले जानेआलम ने कहा था कि वह उसे घर तक छोड़कर आएगा। शराब के नशे में धुत जानेआलम उसे लोगों की नजरों से बचाते हुए खंडहर में ले गया। जहां दुष्कर्म करने के बाद सिर पर पत्थर मारकर नृशंस हत्या कर दी।

दरअसल, शुक्रवार रात को बच्ची का अर्धनग्न शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक लोगों ने बताया कि बच्ची दुकान से कुछ सामान लेकर लौट रही थी। उसके हाथ में सामान देखकर ही एक बंदर उस पर झपट पड़ा। वहां पर खड़े जानेआलम ने बंदर को भगाया। 

लोगों के मुताबिक, उसने बच्ची से कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। चूंकि जानेआलम और बच्ची एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, इसलिए उन लोगों ने भी बच्ची को उसके साथ जाने दिया। हालांकि वह बच्ची को लेकर खंडहर पहुंच गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *