अतरौली कस्बे में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बालक और महिला की मौत हो गई है। 40 नए मरीज मिलने से बीमारों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिन से डायरिया फैलने का कारण नहीं ढूंढ पाई है। राज्यमंत्री संदीप सिंह और मंडलायुक्त ने डायरिया के मामले का संज्ञान लिया है।
डायरिया से पुष्पेंद्र (1.5) पुत्र सत्यपाल भानपाड़ा और संगीता (40) निवासी मोहल्ला नगाइचपाड़ा की 10 अगस्त की रात मौत हुई है। संगीता के पति जयनारायण ने बताया अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही संगीता की मौत हो गई। सत्यपाल ने बताया कि पुष्पेंद्र उनका इकलौता बेटा था। ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी ने बेटा को जन्म दिया था, उल्टी-दस्त होने पर अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें… Aligarh News: अतरौली के नगाइच पाड़ा क्षेत्र में डायरिया, 60 बीमार, 30 अस्पताल में भर्ती, 10 अलीगढ़ रेफर
11 अगस्त को डायरिया के 25 नए मरीज 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती किए गए। 15-20 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से कई ठीक भी हो गए हैं। तीन दिन में बीमारों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में भी बेचैनी छा गई है। स्वास्थ्य टीम ने मोहल्लों में पहुंचकर मरीजों का चेकअप किया और उनको दवाएं और ओआरएस के पैकेट वितरित किए।